Rakul Preet Singh:बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आएंगी रकुल प्रीत, सलमान खान से मुलाकात को हैं बेहद उत्साहित – Bigg Boss Ott 2: I Love You Film Actress Rakul Preet Singh To Join Salman Khan Show For Weekend Ka Vaar
रकुल प्रीत सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 खूब पसंद किया जा रहा है। इस शो से अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह जुड़ती नजर आएंगी। अभिनेत्री बिग बॉस में अपनी फिल्म ‘आई लव यू’ का प्रमोशन करती दिखेंगे। इसे लेकर रकुल बेहद उत्साहित हैं। बता दें कि रकुल शो के ‘वीकएंड का वार’ एपिसोड में नजर आएंगी।
सलमान से मुलाकात को उत्साहित
रकुल का कहना है, ‘मैं बिग बॉस ओटीटी 2 पर पहले वीकेंड का वार एपिसोड का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं। मैं इस शो की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और हमेशा वीकएंड शो को देखने की कोशिश करती हूं। मैं सलमान सर के साथ शानदार वक्त बिताने और सभी प्रतिभागियों से मुलाकात करने के लिए बेसब्र हूं।’
स्पेशल ट्विस्ट के साथ आएंगी नजर
रकुल ने आगे कहा, ‘सलमान सर को एक्शन में देखना बहुत मजेदार होने वाला है और मैं स्पेशल ट्विस्ट के साथ वीकएंड के वार में आऊंगी।’ रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘आई लव यू’ एक रोमांटिक थ्रिलर है। इसमें प्यार के भावुक और अंधेरे पक्ष को दर्शाया गया है। रकुल के अलावा इस फिल्म में पावेल गुलाटी, अक्षय ओबेरॉय और किरण कुमार भी अहम रोल में हैं।
यहां देखें बिग बॉस ओटीटी 2
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन 17 जून से शुरू हो चुका है। इसे जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। इस बार शो में अविनाश सचदेव, पलक, जिया शंकर, आलिया सिद्दीकी, फलक नाज, आकांक्षा पुरी, जाद हबीब, मनीषा रानी और पूजा भट्ट जैसे सितारों ने हिस्सा लिया है। बिग बॉस में ऐसा पहली बार हुआ कि कोई प्रतिभागी शो के प्रीमियर के 24 घंटे के भीतर ही बाहर हो गया।
Gehana Vasisth: फर्जी हैं गहना वशिष्ठ और फैजान की शादी की खबरें, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा