Top News

Rajya Sabha Election:bjp ने जारी की गुजरात, पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों की सूची, जानें किसे कहां से मिला मौका – Bjp Announces The Candidatures For gujarat And west Bengal forthcoming Election To The Rajya Sabha

BJP announces the candidatures for Gujarat and West Bengal forthcoming election to the Rajya Sabha

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने गुजरात एवं पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है। भाजपा ने राज्यसभा के आगामी चुनाव के लिए बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और केसरीदेवसिंह जाला को गुजरात और अनंत महाराज को पश्चिम बंगाल से उम्मीदवार घोषित किया है।

बता दें चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम का एलान कर दिया है। इसमें पश्चिम बंगाल की छह गुजरात की तीन और गोवा के एक सीट के लिए 24 जुलाई को मतदान होगा।गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button