Rajya Sabha:फांगनोन कोन्याक ने रचा इतिहास; राज्यसभा की अध्यक्षता करने वाली नगालैंड से पहली महिला सांसद बनीं – Phangnon Konyak Becomes First Woman Mp From Nagaland To Preside Over Rajya Sabha
एस फांगनोन
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
नगालैंड से भाजपा की राज्यसभा सदस्य एस फांगनोन मंगलवार को राज्यसभा की अध्यक्षता करने वाली नागालैंड से पहली महिला सदस्य बनीं। उन्हें 17 जुलाई को संसद के ऊपरी सदन (राज्यसभा) में उपसभापतियों के पैनल शामिल किया गया था। वे पहली महिला हैं, जिन्हें राज्यसभा के उपसभापतियों के पैनल शामिल किया गया था।
राज्यसभा सचिवालय ने इस बारे में आधिकारिक बयान भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि राज्यसभा में नागालैंड से पहली महिला सदस्य एस फांगनोन कोन्याक ने आज सदन की अध्यक्षता की। कोन्याक ने भी ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आज राज्यसभा की अध्यक्षता करने के लिए अभिभूत महसूस कर रही हूं। खुशी है कि संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (पांचवां संशोधन) विधेयक, 2022 सदन द्वारा पारित होने के साथ यह एक सार्थक कदम था।
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ का भी आभार जताया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, आज महिलाओं को राजनीति और नेतृत्व में उचित सम्मान और स्थान दिया जा रहा है। इस अवसर के लिए राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को मेरा हार्दिक आभार।’ पीएम मोदी ने भी उनके इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ‘गर्व का क्षण’ लिखा।