Rajya Sabha:टीएमसी नेता और राघव चड्ढा के खिलाफ शिकायत को विशेषाधिकार समिति के पास भेजा, सभापति ने की कार्रवाई – Complaint Against Tmc Leader And Raghav Chadha Sent To Privileges Committee Rajyasabha Chairman Takes Action
राज्यपाल जगदीप धनखड़
– फोटो : ANI
विस्तार
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने टीएमसी नेता और आप नेता के खिलाफ शिकायतों को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है, जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके। भाजपा नेताओं ने टीएमसी और आप नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
यह है पूरा मामला
राज्यसभा सचिवालय ने गुरुवार को बताया कि टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रयान के खिलाफ भाजपा के लक्ष्मीकांत बाजपेयी और सुरेंद्र सिंह नागर ने केस दर्ज कराया था। जबकि, भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी और दीपक प्रकाश ने चड्ढा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने मामले को राज्यसभा में प्रक्रिया और संचालन के नियम-203 के तहत जांच के लिए विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है। दोनों नेताओं को नियम 188 के तहत नोटिस जारी किया गया।
ब्रायन पर लगे यह आरोप
ब्रायन पर आरोप है कि उन्होंने सभापति के निर्देशों के बाद भी 20 जुलाई को सदन में दिए गए अपने बयानों की क्लिपिंग को बार-बार अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया। आरोप है कि उन्होंने सदन की गरिमा और अध्यक्ष के अधिकारों का अपमान किया है।