Rajya Sabha:उप-सभापतियों के पैनल में 50 फीसदी महिला सदस्य नामित, राज्यसभा में पहली बार लैंगिक समानता – Gender Parity In Rajya Sabha Chairman Nominates Fifty Percent Women Members To The Panel Of Deputy Chairmen
एस फांगनोन कोन्याक, पीटी उषा, फौजिया खान और सुलता देव
– फोटो : Twitter
विस्तार
भारत के उपराष्ट्रपति ने एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए राज्यसभा में उप-सभापतियों के पैनल में 50 फीसदी महिला सदस्यों को नामित किया है। मानसून सत्र से पहले पुनर्गठित पैनल में कुल आठ नाम हैं, जिसमें से आधी महिलाएं हैं। राज्यसभा के इतिहास में यह पहला मौका है कि उप-सभापतियों के पैनल में महिला सदस्यों को समान प्रतिनिधित्व दिया गया है। वहीं इस फैसले से राज्यसभा में पहली बार लैंगिक समानता होगी।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को उप-सभापतियों के पैनल में चार महिला सांसदों के नामों की घोषणा की जिनमें नागालैंड से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुनी गई पहली महिला एस. फांगनोन कोन्याक, पद्म श्री पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध एथलीट पीटी उषा, फौजिया खान और सुलाता देव हैं।
एस. फांगनोन कोन्याक
फांगनोन कोन्याक भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं। वह अप्रैल, 2022 में नागालैंड से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुनी गई पहली महिला हैं और संसद या राज्य विधानसभा के किसी भी सदन के लिए चुनी गई राज्य की दूसरी महिला हैं। वह परिवहन, पर्यटन और संस्कृति समिति, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की सलाहकार समिति, महिला सशक्तिकरण समिति, सदन समिति और पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य संस्थान की गवर्निंग काउंसिल और चिकित्सा विज्ञान, शिलांग की सदस्य हैं।