Entertainment

Rajveer Deol:’गदर 2′ की सफलता से गदगद हैं सनी देओल के बेटे राजवीर, पिता के स्टारडम पर अभिनेता ने खोले राज – Sunny Deol Son Rajveer Deol Says He Does Not Remember Gadar 2 Actor Stardom Reacts To Massive Success Of Film

Sunny Deol Son Rajveer Deol says he does not remember Gadar 2 actor stardom reacts to massive success of film

सनी देओल बेटे राजवीर के साथ
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

विस्तार


सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल फिल्म ‘दोनों’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। राजश्री प्रोडक्शन द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म में राजवीर देओल बॉलीवुड अभिनेत्री पलोमा के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे। इन दिनों राजवीर देओल अपनी फिल्म का जोरों-शोरों से प्रचार कर रहे हैं, जिसके तहत वह लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। ऐसे में एक  इंटरव्यू के दौरान राजवीर देओल ने अपने पिता की फिल्म ‘गदर 2’ की भारी सफलता के बारे में बात की।

राजवीर को नहीं याद पिता का स्टारडम 

हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में, राजवीर देओल ने अपने पिता सनी देओल के स्टारडम से लेकर ‘गदर 2’ की सफलता के बारे में बात की। राजवीर ने बताया कि कैसे उन्हें अपने पिता सनी देओल का स्टारडम याद नहीं है और उन्होंने कहा, ‘मैं 2000 के दशक के बीच में बड़ा हुआ और मेरे पिता वैसे नहीं थे जैसे वह 80 और 90 के दशक में हुआ करते थे। जब वह सही में बड़े स्टार हुआ करते थे, तब मैं बहुत छोटा था और इसलिए मुझे उसका स्टारडम याद नहीं है।’ 

‘गदर 2’ की सफलता से गदगद हैं राजवीर

राजवीर ने इस इंटरव्यू में अपने पिता की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ की सफलता के बारे में बात की और कहा, ‘मैंने न तो सफलता देखी थी और न ही कभी विफलता देखी। मेरा मतलब है, आप एक बच्चे हैं, आपको वास्तव में इसका एहसास नहीं होता है। इसलिए, 22 साल बाद अब जब गदर 2 रिलीज हुई है, तो मेरे लिए यह पहली बार था कि मैंने अपने पिता को बॉक्स ऑफिस पर सीधा निशाना लगाते देखा। हां, अब उनकी सफलता देखना अद्भुत रहा।

Parineeti Raghav wedding Live: राघव-परी के पार्टी का वीडियो हुआ वायरल, ब्लैक व्हाइट थीम में नजर आया नया जोड़ा

इस दिन रिलीज होगी ‘दोनों’

राजवीर देओल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘दोनों’ के साथ बॉलीवुड में शानदार शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म में उनके साथ पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा भी डेब्यू कर रही हैं। इतना ही नहीं, इस फिल्म का निर्देशन भी निर्देशक अवनीश बड़जात्या ने किया है, जो मशहूर फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या के बेटे हैं। यह फिल्म उनकी भी डेब्यू फिल्म होगी। ‘दोनों’ 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Shah Rukh Khan: गणपति पूजा में शामिल होने के लिए सीएम एकनाथ शिंदे के घर पहुंचे शाहरुख खान, वीडियो हुआ वायरल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button