Rajnath Singh Malaysia Visit:तीन दिवसीय यात्रा पर मलयेशिया पहुंचे राजनाथ, रक्षा सहयोग पर चर्चा संभव – Rajnath Singh Arrives In Malaysia Aimed At Further Boosting Bilateral Defence And Strategic Ties
Rajnath Singh
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मलयेशिया की अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा शुरू कर दी है वह रविवार को कुआलालंपुर पहुंचे। यहां वह रक्षा संबंधों को और मजबूत करेंगे साथ ही रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाएंगे। राजनाथ सिंह इस यात्रा के दौरान मलयेशिया के प्रधानमंत्री वाई बी दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम से भी मुलाकात करेंगे।
रक्षा मंत्रालय के कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मलयेशिया की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर कुआलालंपुर पहुंचे। राजनाथ सिंह दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को गहरा करने के लिए मलयेशिया की आधिकारिक यात्रा पर हैं।
इससे पहले आज रक्षा मंत्री ने कहा कि रविवार नौ जुलाई को, मैं तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मलेशिया के कुआलालंपुर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं अपने समकक्ष दातो सेरी मोहम्मद हसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को गहरा करने के लिए उत्सुक हूं।