राजकुमार राव इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता हैं। हाल ही में अभिनेता लैक्मे फैशन वीक 2023 में अपना जलवा बिखेरते नजर आए। मिक्स एंड मैच फॉर्मल और कैजुअल आउटफिट में राजकुमार काफी डैशिंग लगे। ब्लैक टीशर्ट के साथ उन्होंने ब्लैक सूट कैरी किया। इस दौरान राजकुमार राव कपड़ों के मामले में अपनी पसंद पर चर्चा करते नजर आए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कपड़ों के चयन के मामले में पत्नी पत्रलेखा हमेशा उनकी मदद करती हैं।
अपने आउटफिट की डिटेल शेयर करते हुए राजकुमार राव ने कहा, ‘मैं जो पहन रहा हूं, वह मुझे बेहद पसंद है। मैं जो भी पहनता हूं, उसमें बहुत सहज रहता हूं। राजकुमार ने इस दौरान फैंस को कुछ फैशन टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा, ‘जैसे आप हैं, वैसे रहिए। कपड़ों के मामले में हमेशा अपनी सुविधा देखिए और किसी की नकल करने से हमेशा बचना चाहिए। अपना खुद का फैशन स्टेटमेंट बनाइए।’