Entertainment

Rajkummar Rao:पत्नी पत्रलेखा की पसंद के कपड़े पहनते हैं राजकुमार राव? अभिनेता ने फैंस को दिए फैशन टिप्स – Mr And Mrs Mahi And Stree 2 Star Rajkummar Rao Says Wife Patralekhaa Helps Him Choose Outfits

राजकुमार राव इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता हैं। हाल ही में अभिनेता लैक्मे फैशन वीक 2023 में अपना जलवा बिखेरते नजर आए। मिक्स एंड मैच फॉर्मल और कैजुअल आउटफिट में राजकुमार काफी डैशिंग लगे। ब्लैक टीशर्ट के साथ उन्होंने ब्लैक सूट कैरी किया। इस दौरान राजकुमार राव कपड़ों के मामले में अपनी पसंद पर चर्चा करते नजर आए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कपड़ों के चयन के मामले में पत्नी पत्रलेखा हमेशा उनकी मदद करती हैं।



अपने आउटफिट की डिटेल शेयर करते हुए राजकुमार राव ने कहा, ‘मैं जो पहन रहा हूं, वह मुझे बेहद पसंद है। मैं जो भी पहनता हूं, उसमें बहुत सहज रहता हूं। राजकुमार ने इस दौरान फैंस को कुछ फैशन टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा, ‘जैसे आप हैं, वैसे रहिए। कपड़ों के मामले में हमेशा अपनी सुविधा देखिए और किसी की नकल करने से हमेशा बचना चाहिए। अपना खुद का फैशन स्टेटमेंट बनाइए।’ 



वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आएंगे। अभिनेता ने अपने आगामी प्रोजेक्ट पर बात करते हुए कहा, ‘मैं ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर बेहद उत्साहित हूं। शरण शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जान्हवी कपूर भी नजर आएंगी। इसके बाद एक बायोपिक है। फिलहाल हम ‘स्त्री 2′ में व्यस्त हैं, इस फिल्म को लेकर भी मैं काफी उत्साहित हूं।’

Monday Flashback: जब गोविंदा के इस फैसले से नाराज हो गए थे धर्मेंद्र, सबके सामने जड़ा था थप्पड़!



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button