Rajkumar Rao:अब भगत सिंह के किरदार को पर्दे पर जीवंत करेंगे राजकुमार राव, कहानी ऐसी जो नहीं सुनी होगी कभी – Rajkummar Rao To Play Bhagat Singh Character In His Film On Screen After Subhash Chandra Bose
राजकुमार राव
– फोटो : Instagram
विस्तार
राजकुमार राव एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनको कोई भी भूमिका दे दी जाए तो वह किरदार बन जाते हैं। राजकुमार राव जल्द अपनी अगली फिल्म स्त्री 2 की शूटिंग में बिजी होने वाले हैं। इस फिल्म में वह श्रद्धा कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। हालांकि राजकुमार राव राज निदिमोरु और कृष्णा डी.के. की गन्स एंड गुलाब्स में भी नजर आने वाले हैं। हाल ही में खबर आ रही है कि राजकुमार राव बहुत जल्द भगत सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं।
शुरुआती स्टेज पर है प्रोजेक्ट
साल 2017 में सुभाष चंद्र बोस का किरदार बेहतरीन रूप से निभाने के बाद अब राजकुमार राव भगत सिंह के किरदार को पर्दे पर उतारने की तैयारियां कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार राव अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और स्क्रिप्टिंग में खुद भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रोजेक्ट अभी बहुत ही शुरुआती स्टेज पर है, जहां राइटर्स की टीम फिलहाल भगत सिंह की जिंदगी के किस्सों पर रिसर्च करने और उन्हें लिखने में व्यस्त है।
इसे भी पढ़ें- Ashneer Grover: ‘रोडीज 19’ में हुई अशनीर ग्रोवर की एंट्री, आते ही प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी की लगाई क्लास
वर्कफ्रंट
खबरों के अनुसार इस प्रोजेक्ट को ओटीटी पर लाया जाएगा। इसे उसी हिसाब से बनाया जा रहा है।टीम भगत सिंह पर ऐसा कंटेंट तैयार करना चाहती है जैसा कभी न किया गया हो। फिलहाल प्रोजेक्ट बहुत ही शुरुआती दौर में है और लिखने में ही करीब छह से आठ महीने लग जाएंगे। बता दें, राजकुमार राव ने जुलाई के पहले हफ्ते से स्त्री 2 की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। राजकुमार को फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में भी देखा जाएगा, जिसमें उनकी जोड़ी जान्हवी कपूर के साथ जमी है।इसके अलावा वह नेत्रहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला का जीवन भी पर्दे पर साकार करेंगे। तुषार हीरानंदानी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।