Rajasthan:रेप और लाल डायरी कांड के बीच मोदी का सीकर दौरा, आमने सामने होंगे पीएम-गहलोत – Rajasthan: Modi Visits Sikar Amid Rape And Red Diary Scandal
आमने सामने होंगे पीएम-गहलोत
– फोटो : social media
विस्तार
राजस्थान में ‘लाल डायरी’ और महिलाओं के प्रति अत्याचार-रेप के मामलों पर दिल्ली तक का राजनीतिक पारा गरमाया हुआ है। भाजपा विधानसभा से लेकर संसद तक इस मुद्दे को उठाकर कांग्रेस पार्टी को घेर रही है। इस बीच अब सभी की नज़रें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौर पर टिकी है। पीएम गुरुवार को सीकर के दौरे पर रहेंगे। ऐसे में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आमने सामने होंगे। सीएम गहलोत वर्चुअली इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते है।
दरअसल, संसद सत्र के पहले दिन पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा को लेकर बयान दिया था कि वह इस घटना से बहुत दुखी है। इस मामले में दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। इसी के साथ पीएम ने मणिपुर से पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ का भी नाम लिया और कहा कि वह सभी मुख्यमंत्रियों से अपील करते हैं कि अपने-अपने राज्यों में कानून व्यवस्था मजबूत करें। घटना चाहे राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो या मणिपुर की हो, कानून व्यवस्था कायम करें, जहां पर नारी का सम्मान किया जाए।
पीएम के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया था। उन्होंने कहा कि,जलते मणिपुर से राजस्थान की तुलना कर पीएम ने राजस्थान के स्वाभिमान पर चोट की है। इससे पहले शुक्रवार को सैनिक कल्याण मंत्री ने राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में अपनी ही सरकार को महिला सुरक्षा में फेल बताते हुए गिरेबान में झांकने की बात कही थी। इस बयान के 6 घंटे बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया।