Raj Kumar:फिल्म फ्लॉप होने पर भी राज कुमार करते थे लाख रुपये का इजाफा, अभिनेता ने खुद बताई थी इसकी वजह – Raj Kumar Birth Anniversary Saudagar Actor Used To Increased His Fees After Even Giving Flop Movie
राज कुमार अपने जमाने के दिग्गज अभिनेताओं में से एक थे। आज वह भले ही हमारे बीच नहीं रहे हैं, लेकिन उन के दमदार डायलॉग आज भी लोगों के कान में गूंजते हैं। आज 8 अक्तूबर को राज कुमार की जन्मतिथि है। राजकुमार अपने शानदार डायलॉग डिलीवरी के लिए जान जाते थे। राज कुमार उन अभिनेताओं में से एक थे, जो सिर्फ अपनी शर्तों पर काम किया करते थे, यही कारण था कि वह फिल्मों के लिए अपने मन मुताबिक फीस भी लिया करते थे। भले ही उनकी आखिरी रिलीज हुई फिल्म फ्लॉप रही हो, फिर भी वह हमेशा अपने मन की फीस ही लेते थे। आज उनकी जन्मतिथि पर उनके बारे कुछ पहलुओं को जानते हैंं।
राज कुमार का जन्म 8 अक्तूबर 1926 को हुआ था। उनका असली नाम कुलभूषण पंडित था, लेकिन सिनेमा में उन्हें राज कुमार के नाम से जाना जाता था। 40 के दशक में वह मुंबई आए थे। यहां पर वह मुंबई पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी किया करते थे। उनके दोस्त ने उनकी व्यवहार और चालढाल का देखते हुए फिल्मों में जाने की सलाह दी थी। फिल्म ‘रंगीली’ से उन्होंने 1952 में बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं, लेकिन उन्हें पहचान 1957 में आई फिल्म ‘नौशेरवां-ए-एदिल’ से मिली थी। 1957 में उन्होंने फिल्म ‘मदर इंडिया’ में नरगिस के पति का किरदार निभाया था। यह फिल्म उनके फिल्मी करियर के लिए काफी खास साबित हुई।
राज कुमार से जुड़ा एक किस्सा इंडस्ट्री में बड़ा ही मशहूर है जो कि उनकी फीस बढ़ाने की कहानी को लेकर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राज कुमार अपनी हर फिल्म रिलीज होने के बाद अपनी फीस एक लाख रुपये बढ़ा दिया करते थे। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था कि उनकी आखिरी फिल्म फ्लॉप हुई है तो इससे उनकी छवि या लोकप्रियता में कोई कमी आई होगी, बल्कि वह फ्लॉप फिल्म देने के बाद भी अपनी फीस बढ़ा दिया करते थे।
उन्होंने इसका खुलासा एक बातचीत के दौरान किया था। उनसे एक बार सवाल पूछा गया था कि वह फ्लॉप फिल्म के बाद भी फीस क्यों बढ़ा देते हैं। इस पर उन्होंने कहा था, ‘मैं जो भी रोल करता हूं, उसके साथ पूरा न्याय करता हूं। मैं यह कभी नहीं सोचता कि मैं उसमें फेल हुआ हूं। फिल्में फ्लॉप हो सकती है मैं नहीं।’
अभिनेता ने इस दौरान यह भी कहा था, ‘जब मेरी फिल्में फ्लॉप हो जाती थी तो भी मेरी फीस एक लाख रुपये बढ़ जाती थी। एक बार जब मेरे सेक्रेटरी ने पूछा था कि राज साहब फिल्म तो फ्लॉप हो गई आप एक लाख रुपये फीस क्यों बढ़ा रहे हैं, तब मैं जवाब देता था कि पिक्चर चले ना चले, मैं फेल नहीं हुआ, इसलिए फीस एक लाख बढ़ेगी।’