Rahul Roy:राहुल रॉय के हाथ ऐसे लगी थी ‘आशिकी’, अभिनेता ने पहली फिल्म के लिए मिली फीस का भी किया खुलासा – Rahul Roy Reveals He Got Aashiqui Within Minutes After Meeting Mahesh Bhatt He Gets 30000 Rupee For First Film
राहुल रॉय
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेता राहुल रॉय ने अभिनेत्री अनु अग्रवाल के साथ महेश भट्ट के निर्देशन में बनी 1990 की फिल्म ‘आशिकी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म उस समय की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक बन गई और यह अपने संगीत के लिए आज भी पसंद की जाती है। पहली फिल्म से ही राहुल रॉय ने इंडस्ट्री में खास पहचान बना ली, लेकिन उनका बॉलीवुड करियर सफल नहीं हो पाया। हाल ही में राहुल ने साझा किया कि महेश भट्ट से मुलाकात के कुछ देर बाद ही उन्हें इस भूमिका के लिए फाइनल कर लिया गया था। अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि जब फिल्म में उनका किरदार पेश किया गया था तो उन्होंने लोगों को स्क्रीन पर सिक्के फेंकते देखा था।