Entertainment
Rahul Mahajan:शादी के पांच साल बाद जुदा होंगी राहुल-नताल्या की राहें? तलाक की खबरें आईं सामने – Rahul Mahajan Heads For Third Divorce Parts Ways With Natalya Ilina After 5 Years Of Marriage Read
राहुल महाजन,नताल्या इलीना
– फोटो : instagram/therahulmahajan
विस्तार
पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके राहुल महाजन अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बीच खबर है कि राहुल अपनी तीसरी पत्नी नताल्या इलीना से तलाक लेने वाले हैं। जी हां कथित तौर पर कहा जा रहा है कि दोनों ने शादी पांच साल के बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। मगर अभी तक इस संबंध में कपल ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया है कि उन्होंने पिछले साल तलाक के लिए अर्जी दी थी।