Top News

Rahul Gandhi Video:दिल्ली की गलियों में राहुल ने खोला बाइक न चलाने का राज; कब शादी करेंगे ये भी बताया – Rahul Gandhi Says Mechanics Need To Be Empowered To Strengthen India’s Automobile Industry

Rahul gandhi says Mechanics need to be empowered to strengthen India's automobile industry

Rahul Gandhi at Mechanic Shop
– फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार


हरियाणा में ट्रैक्टर चलाने और किसानों के साथ धान रोपने के बाद राहुल गांधी ने अब मोटर मैकेनिकों को सशक्त बनाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग को मजबूत बनाना है तो हमें मैकेनिकों को सशक्त बनाना होगा। पूर्व सांसद ने करोलबाग में मोटरसाइकिल मैकेनिकों के साथ अपनी हालिया बातचीत का एक वीडियो शेयर कर ये बातें कहीं। बता दें कि राहुल गांधी बीते मंगलवार को अचानक राजधानी दिल्ली के करोल बाग पहुंच गए थे और मोटरसाइकिल मैकेनिकों से मुलाकात की थी। राहुल ने फेसबुक पर मैकेनिकों के साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें भी पोस्ट कीं थीं।  

मेरे पास है ये बाइक…

राहुल ने उसी मुलाकात का वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल के बारे में भी बताया है। वीडियो में राहुल कहते दिख रहे हैं, ‘मेरे पास भी केटीएम 390 बाइक है, लेकिन वो खड़ी है। सिक्योरिटी वाले मुझे वो चलाने नहीं देते हैं। साथ ही उन्होंने मैकेनिकों से यह भी कहा कि वे देखने आए हैं कि वो लोग काम कैसे करते हैं। इस दौरान उन्हें एक बाइक को ठीक करते हुए भी देखा जा सकता है। 

मैकेनिकों ने किया था शादी का सवाल

बाइकर्स मार्केट पहुंचे राहुल गांधी ने मेकैनिकों के सवालों का भी जवाब दिया। उनमें से एक ने पूछा था कि वह कब शादी करेंगे। इस पर पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि देखते हैं। 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button