Rahul Gandhi:क्या कोर्ट से राहत मिलने पर बच जाएगी राहुल गांधी की संसद सदस्यता? समझें कानूनी दांव-पेंच – Will Rahul Gandhi’s Parliament Membership Be Saved If He Gets Relief From The Court?
राहुल गांधी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर गुजरात को हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आने वाला है। अब से कुछ देर में ये साफ हो जाएगा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिलहाल वापस मिल पाएगी या नहीं? जस्टिस हेमंत प्रच्छक की कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। इसके पहले सेशंस कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। इसके चलते ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी चली गई थी। राहुल ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
सवाल उठता है कि अगर हाईकोर्ट से राहुल को राहत मिलती है तो क्या उनकी संसद सदस्यता बच जाएगी? कानूनी जानकारों का क्या कहना है? इस तरह के पुराने मामलों में क्या हो चुका है? आइए समझते हैं…