Rahul Gandhi:अब राहुल गांधी चलेंगे वायनाड कार्ड! इस दौरे से कांग्रेस को भी खूब मिलेगा बूस्टर – Rahul Gandhi: Now Rahul Gandhi Will Go Wayanad, Congress Will Also Get Booster From This Tour
Rahul Gandhi in Wayanad
– फोटो : Agency (File Photo)
विस्तार
राहुल गांधी ने अपनी सांसदी बहाली के बाद अब न सिर्फ सियासी तौर पर बल्कि इमोशनल तौर पर राजनीतिक राह को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में राहुल गांधी सबसे पहला दौरा 12 और 13 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का कर रहे हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि राहुल गांधी के वायनाड दौरे से न सिर्फ राहुल बल्कि समूची पार्टी के लिए एक बड़ा बूस्टर डोज मिलने वाला है। दरअसल राहुल गांधी की जब सांसदी बहाल हुई थी, तो पार्टी की ओर से सबसे पहले यही कहा गया था कि यह भारत देश की जनता और वायनाड की जनता की जीत है। यही वजह है कि राहुल गांधी अब वायनाड में पब्लिक इमोशनल कनेक्ट के साथ अपने सियासी सफर की बड़ी शुरुआत करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Politics: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठजोड़ से किसे लाभ? जानें कितना आगे जाएगा ये सियासी सफर
इसलिए वायनाड जा रहे हैं राहुल
दरअसल राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद कांग्रेस पार्टी से लेकर उनके तमाम नेताओं ने इस बात को लेकर इमोशनल बैकग्राउंड बनाया था कि वायनाड की जनता ने राहुल गांधी को चुनकर संसद भेजा। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उस जनता की कद्र नहीं की। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यही वजह है कि राहुल गांधी उस जन भावनाओं के इमोशनल बैकग्राउंड के आधार पर ही वायनाड की पहली यात्रा कर एक सियासी संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। सियासी जानकार ओपी तंवर कहते हैं कि राहुल गांधी को इस बात का अंदाजा है कि उनकी सदस्यता बहाली को किस तरीके से एक इमोशनल तौर से जोड़कर आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए सबसे मुफीद जगह उनकी वह लोकसभा है, जहां के वोटरों के लिए राहुल गांधी की सदस्यता बहाली के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने भी जीत बताई थी। यही वजह है कि राहुल गांधी सबसे पहली यात्रा अपने लोकसभा क्षेत्र की करने जा रहे हैं।