Rahat Fateh Ali Khan:राहत फतेह अली खान ने कव्वाली के जरिए इस सिंगर को दी श्रद्धांजलि, वीडियो हुआ वायरल – Rahat Fateh Ali Khan Qawwali Tribute For Sidhu Moose Wala Is Going Viral
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
‘जिया धड़क धड़क’, ‘बोल ना हल्के हल्के’ जैसे गानों को गाकर लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ चुके राहत फतेह अली खान ने सिद्धू मूसेवाला को एक कव्वाली डेडिटेक किया है। सिंगर ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक कॉन्सर्ट में सिंगर की याद में गाया है।
राहत फतेह अली खान, सिद्धू मूसेवाला
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इस घटना को एक साल पूरे हो गए। उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी के मौके पर पाकिस्तान के सूफी सिंगर राहत फतेह अली खान ने उनको श्रद्धांजली दी है। उन्होंने एक कव्वाली गाई है और उसे सिद्धू मूसेवाला को डेडिटेकट की है। राहत फतेह अली खान ने ‘मन की लगन’, ‘जिया धड़क धड़क’, ‘बोल ना हल्के हल्के’ और ‘दगाबाज रे’ जैसे गाने गाए हैं। अब उन्होंने अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक कॉन्सर्ट में सिद्धू मूसेवाला को कव्वाली ‘अखियां उड़ीक दियां’ डेडिकेट किया है।