Raghav Chadha:परी से सगाई के बाद बदल गई है राघव चड्ढा की जिंदगी, बोले- अब लोग कम चिढ़ाते हैं – Raghav Chadha Shares Life Has Changed After Engagement With Parineeti Chopra Says People Tease Me Less Now
राघव चड्ढा और परिणीति
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों को अक्सर साथ-साथ स्पॉट किया जाता है। लव बर्ड्स ने बीते 13 मई को सगाई कर ली थी। उनका यह कार्यक्रम दिल्ली में हुआ था। हाल ही में, दोनों को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भी देखा गया था, जहां उन्होंने गुरुद्वारे में आशीर्वाद लिया और सेवा भी दी। अब हाल ही में, राघव चड्ढा ने बताया कि परिणीति से शादी करने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है।
राघव ने बताया परी के आने से सब कुछ बदल गया है
हाल ही में, एक इंटरव्यू में राघव से पूछा गया कि परिणीति से सगाई करने के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव हुए तो इसपर उन्होंने कहा, ‘ठीक है, मुझे लगता है कि हमें इस बातचीत को राजनीतिक गठबंधनों तक ही सीमित रखना चाहिए न कि व्यक्तिगत गठबंधनों तक, लेकिन हां मैं यह जरूर बताना चाहूंगा कि मेरे सहकर्मी, पार्टी में सहकर्मी और मेरे बड़े अब मुझे थोड़ा कम चिढ़ाते हैं। पहले वो हर बात पर मुझे परी के नाम से बहुत चिढ़ाते थे।’
Gadar 2 Trailer: सकीना बनकर ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं अमीषा पटेल, सनी के तारा सिंह लुक को मिलीं जोरदार तालियां
सहकर्मी अब राघव को कम चिढ़ाते हैं
राघव ने आगे कहा, ‘पहले वह लोग मुझपर दबाव डालते थे और बार-बार कहते थे कि जितनी जल्दी हो सके मुझे शादी कर लेनी चाहिए। मेरी सगाई के बाद अब उनकी बोलती पूरी तरह बंद हो गई है। अब वे मुझे थोड़ा कम चिढ़ाते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि मैं जल्द ही शादी करने वाला हूं। अब इससे ज्यादा तो आपको कोई जानकारी नहीं मिलेगी क्योंकि हम यहां अगर पार्टी के बारे में बात करें तो वो ज्यादा बेहतर होगा।’
इस महीने में होगी परी-राघव की शादी
खबरों की मानें तो अटकलें हैं कि कपल की शादी अक्टूबर में किसी भी समय हो सकती है। खबरों के अनुसार परी-राघव गुरुग्राम में रिसेप्शन आयोजित करने की प्लानिंग कर रहा है। पहले खबरें थीं कि यह जोड़ी मुंबई, चंडीगढ़ और गुरुग्राम में तीन रिसेप्शन देने वाली है। लेकिन अब एक ही रिसेप्शन देने की प्लानिंग हो रही है।