Entertainment
Raftaar:रफ्तार ने द कपिल शर्मा के शो को बताया ‘शोशेबाजी’, वायरल होने पर डिलीट किया वीडियो – Raftaar Trolls The Kapil Sharma Show And Called Shoshebaazi Later Video Deleted After Trolling
कपिल और रफ्तार
– फोटो : social media
विस्तार
कपिल शर्मा टीवी के जाने माने कॉमेडियन हैं। वह अपने शो ‘द कपिल शर्मा’ को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इस शो में बॉलीवुड के बड़े बड़े कलाकार शिरकत कर चुके हैं। शो के दौरान अक्सर ही कलाकार काफी मस्ती करते हुए नजर आते हैं। कपिल शर्मा शो के अभी तक चारों सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। वहीं, अब रैपर रफतार ने कॉमेडियन पर तंज कसा है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।