Sports

Race:कार्तिक-गोपी करेंगे कोलकाता 25 किमी रेस में भारतीय चुनौती का नेतृत्व, महिलाओं में तमसी से उम्मीद – Race: Karthik-gopi Will Lead The Indian Challenge In Kolkata 25 Km Race, Hope From Tamsi Among Women

Race: Karthik-Gopi will lead the Indian challenge in Kolkata 25 km race, hope from Tamsi among women

कार्तिक कुमार
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता कार्तिक कुमार और ओलंपियन गोपी थोनाकाल के साथ फॉर्म में चल रही तमसी सिंह रविवार को यहां होने वाली टाटा स्टील कोलकाता 25 किलोमीटर में अंतरराष्ट्रीय लाइन-अप को चुनौती पेश करेंगी। लंबी दूरी के धावक कार्तिक ने हांगझोउ एशियाड में पुरुषों की 10,000 मीटर रेस में रजत पदक जीता था, वह 1998 में गुलाबचंद के बाद इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। 

एक और चैंपियन धावक और अनुभवी गोपी भी हर कदम पर कार्तिक को चुनौती पेश करेंगे। इन दोनों के अलावा एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता गुलवीर सिंह भी रेस में हिस्सा लेंगे। तमसी महिलाओं के वर्ग में प्रबल दावेदार के तौर पर शुरुआत करेंगी, उन्हें एकता रावत से चुनौती मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button