वर्ष 2014 में आई कंगना रणौत की फिल्म ‘क्वीन’ उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है। कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि निर्देशक विकास बहल ‘क्वीन 2’ की कहानी पर काम कर रहे हैं। अब कंगना रणौत ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है कि फिल्म का सीक्वल आने वाला है।
क्वीन 2 में कंगना रणौत ही लीड रोल अदा करेंगी। हाल ही में बॉलीवुड लाइफ के साथ एक बातचीत में विकास बहल ने ‘क्वीन’ के सीक्वल को लेकर कई बातें साझा कीं। विकास बहल से पूछा गया कि इन दिनों ‘क्वीन 2’ को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं। क्या वाकई सीक्वल लाने की तैयारी है। इस पर निर्देशक ने कहा, ‘हर दिन मैं क्वीन 2 बनाने के ख्याल के साथ उठता हूं। मैं एक दिन जरूर इसका एलान करूंगा।’