Pyaar Hai Toh Hai Review:डेब्यू फिल्म में ही अटक गए हरिहरन के बेटे करण, पाणि कश्यप ने किया सबसे ज्यादा निराश – Pyaar Hai Toh Hai Review Karan Hariharan Paanie Kashyap Abhishek Duhan Veen Harsh Rohit Choudhary Film
प्यार है तो है रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
प्यार है तो है
कलाकार
करण हरिहरन
,
पाणि कश्यप
,
अभिषेक दुहान
,
वीन हर्ष
और
रोहित चौधरी आदि
लेखक
मुकुल शर्मा
निर्देशक
प्रदीप आर के चौधरी
निर्माता
संजीव कुमार
और
रणधीर कुमार
रिलीज
20 अक्टूबर 2023
गायक हरिहरन के बेटे करण हरिहरन अपने पिता की तरह गायक में करियर न बनाकर बतौर अभिनेता हिंदी फिल्म ‘प्यार है तो है’ के जरिए हिंदी सिनेमा के कदम रख रहे हैं। त्रिकोणीय प्रेम पर आधरित इस फिल्म इस फिल्म के जरिए पाणि कश्यप भी बतौर अभिनेत्री अपने कैरियर की शुरुआत कर रही हैं। नितिन मुकेश और उदित नारायण के बाद हरिहरन ने भी अपने बेटे को एक्टिंग में किस्मत आजमाने की छूट दी है। बतौर अभिनेता करण में आत्मविश्वास भी है और वह नील और आदित्य से बेहतर कलाकार भी मालूम होते हैं, लेकिन अपनी पहली फिल्म के रूप में उन्होंने टीम सही नहीं चुनी है।