Top News

Puri:भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा से पहले पुलिस ने कसी कमर, मंदिर के पास उड़ाया ड्रोन तो होगी सख्त कार्रवाई – Puri Police Prohibits Drones Near Jagannath Temple

Puri police prohibits drones near Jagannath Temple

भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा को लेकर सख्त।
– फोटो : social media

विस्तार

उड़ीसा के भुवनेश्वर में 20 जून को भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है और मंदिर के पास ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है। 

अधिकारी ने बताया कि भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। कई बार ड्रोन का इस्तेमाल वो लोग करते है, जिनके पास अनुभव कम हैं, ऐसे में वहां मौजूद लोगों के लिए यह खतरा हो सकता है। इसी को देखते हुए एक जुलाई तक ड्रोन पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई ड्रोन का इस्तेमाल करते पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुरी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि श्रीमंदिर, श्री गुंडिचा मंदिर, देवताओं और भक्तों के रथों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में कहा गया है कि जगन्नाथ मंदिर को ड्रोन नियम 2021 के प्रावधानों के तहत रेड जोन घोषित किया गया है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति मंदिर परिसर में ड्रोन नहीं उड़ा पाएगा। 





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button