Entertainment
Ps 2:’तुम अपनी मां जितनी लंबी हो’, पोन्नियन सेल्वन 2 की स्क्रीनिंग में तृषा ने की आराध्या बच्चन की तारीफ – Ps 2 Star Cast Takes Turns Greeting Aaradhya Bachchan And Trisha Says You Are As Tall As Your Mom
ऐश्वर्या राय बच्चन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के साथ ही फिल्म का दर्शकों के बीच खूब क्रेज देखा जा रहा है। फिल्म को अच्छी समीक्षाओं के साथ यूजर्स की सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिली है। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने हाल ही में, एक स्क्रीनिंग में पोन्नियिन सेलवन 2 के अपने सह-कलाकारों से मुलाकात की। इस स्क्रीनिंग में अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी आराध्या भी साथ नजर आईं। इस स्क्रीनिंग पर आराध्या की तृषा और विक्रम ने तारीफ भी की।