अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक खुद को साबित किया है। हालांकि, बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में देने वाली प्रियंका को इस इंडस्ट्री में राजनीति का शिकार होना बड़ा। बीते दिनों एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के कई डार्क सीक्रेट खोले थे। यहां साइडलाइन किए जाने के बाद उन्होंने हॉलीवुड का रास्ता पकड़ा था। हॉलीवुड में भी प्रियंका चोपड़ा ने अब साइड रोल करने से साफ मना कर दिया है। हाल ही में वह इस बारे में बात करती नजर आईं।
प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि अब उन्होंने पश्चिमी इंडस्ट्री में साइड किरदार निभाने से इनकार कर दिया है। इस दौरान उन्होंने वहां के प्रोड्यूसर्स से खुलकर बात की है। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस से शादी से पहले से ही हॉलीवुड में काम करना शुरू कर दिया था। उसी मेहनत की बदौलत उन्हें सिटाडेल जैसी सीरीज मिली। अब प्रियंका का कहना है कि वह हॉलीवुड में रुढ़िवादी रोल नहीं करेंगी।
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वह हॉलीवुड में स्टीरियोटिपिकल रोल नहीं करेंगी। उनका कहना है, ‘पिछले पांच वर्षों में एक्टर्स की एक बड़ी मांग रही है, जो कहते हैं, ‘हमें साइडकिक नहीं बनना।’ मुझे पता है मैंने साइड रोल किया है। मैं वह नहीं करना चाहती थी। मुझे यह भी पता है कि मेरे तमाम सहयोगी ऐसा नहीं करना चाहते हैं।’ प्रियंका ने आगे बताया कि अब वह हॉलीवुड में ऐसे किरदारों की तलाश में हैं, जो उन्हें साइड रोल में न रखें।
Veeru Devgan Death: जब एक हजार लोगों से पिट रहे थे अजय देवगन, पिता वीरू ने ऐसे बचाई थी सिंघम की जान