प्रियंका चोपड़ा का चर्चा में बने रहना आम बात है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय के दम पर धमाल मचाने वाली ‘देसी गर्ल’ जो भी करती हैं वह उन्हें चर्चा में ले आता है। बीते काफी दिनों से अपनी वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ और फिल्म ‘लव अगेन’ को जमकर प्रमोट करने के दौरान अभिनेत्री अपनी जिंदगी से जुड़ी बहुत सी बातों का खुलासा कर रही हैं। इनमें प्रियंका की निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक शामिल है। जहां बॉलीवुड को लेकर प्रियंका पहले ही कई खुलासे कर चुकी हैं, वहीं एक बार फिर अभिनेत्री ने उस समय को याद किया है जब अभिनय की दुनिया को छोड़ना चाहती थीं।
प्रियंका चोपड़ा दुनियाभर में छाई हुई हैं। दुनिया के कोने-कोने में सिटाडेल का प्रचार करने से लेकर अपनी फिल्म ‘लव अगेन’ को प्रमोट करने तक, प्रियंका हर प्रमुख मैगजीन के कवर पर रही हैं, लगभग हर जाने-माने पॉडकास्टर से बात की। अभिनेत्री ऐसा कर दर्शकों के बीच बने रहने की कोशिश कर रही हैं। जहां अभी हाल ही में प्रियंका ने खुलासा किया है कि उन्होंने ‘आरआरआर’ नहीं देखी, वहीं अब एक नए इंटरव्यू में प्रियंका ने अपने पुराने दिनों से उस दौर को याद किया जब एक वक्त पर वह सब कुछ छोड़ना चाहती थीं क्योंकि वह रिजेक्शन से थक चुकी थीं।
Stars Left Showbiz: जायरा वसीम से सोफिया हयात तक, सितारे जिन्होंने मजहब की खातिर ग्लैरमर वर्ल्ड को कहा अलविदा
प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘कई बार मैं सब कुछ छोड़ना चाहती थी। मैं रिजेक्शन से थक गई थी। मैंने सेट पर कई बार उपेक्षित महसूस किया था, जैसे लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मैं अपना काम तब भी कर सकती हूं, जब बॉलीवुड इतना बड़ा है। मैंने भारत में अपना करियर छोड़कर इतना बड़ा जोखिम उठाया था और यह सच में मेरे लिए चिंता का विषय था। मुझे ऐसा लग रहा था कि जैसे मैंने मुंह में उतना ज्यादा भर लिया है, जितना मैं चबा भी नहीं सकती हूं।’
प्रियंका चोपड़ा दुनिया भर में एक मैगजीन के 12 संस्करणों के कवर पर दिखाई दे रही हैं, जो उनके दुनियाभर में फैले सुपरस्टारडम को बखूबी दर्शा रहा है। प्रियंका ने इस इंटरव्यू में हॉलीवुड में अपना रास्ता बनाने के बारे में बात करते हुए कहा, ‘दृढ़ता ही मेरा एकमात्र रास्ता था।’ वह बोलीं, ‘प्रोफेशनली, मुझे पता है कि मैं एक अद्भुत जगह पर हूं, 23 साल बाद मुझे वे भूमिकाएं मिल रही हैं, जो मैं हमेशा से चाहती थी। पर्सनली, मैं घर के अलावा और कहीं नहीं रहना चाहती हूं।’
Pankaj Udhas Birthday: पंकज उधास का हनुमान चालीसा से दिव्य कनेक्शन, ‘चिट्ठी आई है’ सुनकर रो पड़े थे राज कपूर
प्रियंका ने अपनी बेटी को ‘सबसे बड़ा गिफ्ट’ बताते हुए कहा, ‘मैं जो कुछ भी करती हूं, उसके लिए करती हूं। वह मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट है। वह हमारी घर वापसी का संकेत है और हमारे जीवन की प्रकाश की किरण है। लेकिन न तो निक और न ही मैं वह कर सकता थे, अगर परिवार हमारा समर्थन नहीं करता।’ प्रियंका की ‘सिटाडेल’ और ‘लव अगेन’ को समीक्षकों से अच्छी समीक्षाएं नहीं मिली और यहां तक कि प्रशंसकों ने भी इन दोनों प्रोजेक्ट्स को वैसा प्यार नहीं दिया, जैसे की उम्मीद की गई थी। प्रियंका अगली बार जॉन सीना और इदरिस एल्बा के साथ ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में दिखेंगी। इसके साथ ही प्रियंका के पास कटरीना कैफ और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘जी ले जरा’ भी है।