Premier League:टॉटैनहेम हॉटस्पर ने मैनचेस्टर सिटी को जीत से रोका, 3-3 से ड्रॉ रहा मैच; रेफरी पर भड़के हालैंड – Premier League Tottenham Hotspur Prevented Manchester City From Winning Erling Haaland Angry At Referee
टॉटेनहम हॉटस्पर बनाम मैनचेस्टर सिटी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गत चैंपियन मैनचेस्टर सिटी का टॉटैनहेम हॉटस्पर के खिलाफ मैच एतिहाद स्टेडियम में 3-3 से बराबरी पर छूटा। सिटी के स्टार एर्लिंग हालैंड मैच के अंत में रेफरी के पेनाल्टी न दिए जाने पर काफी आग-बबूला हो गए। स्टापेज टाइम में रेफरी साइमन हूपर ने जैक ग्रीलिश को पेनाल्टी नहीं दी दी थी। इस पर रेफरी ने हालैंड को चेतावनी भी दी है।
दरअसल, हालैंड को टॉटैनहम के रक्षक खिलाड़ी रॉयल एमर्सन ने गिरा दिया था। अंतिम क्षणों में सिटी निर्णायक गोल के लिए प्रयास कर रही थी। जब लग रहा था कि अब सिटी को पेनाल्टी मिलेगी तभी रेफरी ने मैच समाप्ति की लंबी सीटी बजा दी। इस पर हालैंड ही नहीं सिटी के समर्थक भी भड़क गए थे। मैच में सिटी दो बार बढ़त बनाने के करीब आई। छठे मिनट में टॉटैनहम के सोन ह्यूंग मिन ने गोल किया लेकिन तीन मिनट बाद उनके आत्मघाती गोल से सिटी ने बराबरी कर ली।
फिल फोडेन ने 31वें मिनट में सिटी को बढ़त दिला दी। टॉटैनहम के गिवोनी ने 69वें मिनट में स्कोर 2-2 कर दिया। जैक ग्रीलिश ने 81वें मिनट में गोल किया लेकिन 90वें मिनट में डेजेन कुलुसेवस्की ने हेडर से स्कोर 3-3 कर दिया। इस ड्रॉ के साथ सिटी शीर्ष पर चल रहे आर्सनल (33) से तीन अंक पीछे है। दूसरे स्थान पर लिवरपूल (31 अंक) है जिसने फुल्हम को 4-3 से पराजित किया है। सिटी ने लगातार तीसरा ड्रॉ खेला है। इससे पहले उसे चेल्सी ने 4-4 और लिवरपूल ने 1-1 से बराबरी पर रोका था।