Entertainment

Pratik Gandhi:फिर जमेगी हंसल मेहता-प्रतीक गांधी की जोड़ी, अगली वेब सीरीज में यह किरदार निभाएंगे अभिनेता – Pratik Gandhi Scam 1992 Actor Claims He Is Inspired By Gandhiji On Playing Mahatma Gandhi In New Web Series

90 के दशक के भारत के सबसे बड़े स्कैम पर बनी वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ ने बहुत सुर्खियां बटोरी थीं। वेब सीरीज के साथ ही इस वेब सीरीज में  हर्षद मेहता का किरदार निभाने वाले प्रतीक गांधी भी खूब चर्चा में रहे थे। वेब सीरीज में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले प्रतीक गांधी की किस्मत ही पलट गई थी। अब अभिनेता किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं और बैक टू बैक फिल्में भी साइन कर रहे हैं। जहां एक तरफ वह फिल्म ‘फुले’ से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हाल ही में उन्होंने आगामी वेब सीरीज में महात्मा गांधी का किरदार निभाने पर भी खुशी व्यक्त ही है।



हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ से लोगों का दिल जीतने वाले प्रतीक गांधी जल्द ही महात्मा गांधी के जीवन पर बन रही वेब सीरीज में नज आने वाले हैं। ऐसे में अभिनेता ने गांधी जयंती के अवसर पर आगामी सीरीज में महात्मा गांधी की भूमिका निभाने को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की। इतिहासकार और लेखक, रामचंद्र गुहा के लेखन पर आधारित यह सीरीज  उनकी दो किताबों ‘गांधी बिफोर इंडिया’ और ‘गांधी-द इयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड, 1914-1948’ पर आधारित होगी।  


इस आगामी वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए प्रतीक गांधी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘यह मेरे जीवन के सबसे बड़े शो में से एक है क्योंकि मैं इसमें मोहनदास करमचंद गांधी की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हूं। हम उनके जीवन और उनकी यात्रा को दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे। मनोरंजन के इतिहास में इस तरह का कुछ दर्शाने वाला यह पहला शो होने वाला है। जब मुझसे पहली बार भूमिका निभाने के लिए कहा गया, तो मुझे एहसास हुआ कि एक अभिनेता के रूप में यह कितनी बड़ी जिम्मेदारी है।’




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button