Sports

Pragnanananda:विश्वकप शतरंज के सेमीफाइनल में पहुंचे प्रगनाननंदा, अर्जुन एरीगेसी को सडनडेथ में 5-4 से हराया – Pragnanananda: Pragnanananda Reached The Semi-finals Of The World Chess Championship, Defeating Arjun Arigesi

Pragnanananda: Pragnanananda reached the semi-finals of the World Chess Championship, defeating Arjun Arigesi

प्रगनाननंदा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


आर प्रगनाननंदा विश्वकप शतरंज के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने हमवतन अर्जुन एरीगेसी को सडनडेथ में 5-4 से पराजित किया। सेमीफाइनल में वह अमेरिका के फैबियानो कारुआना से भिड़ेंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही उनके कैंडिडेट्स (विश्व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन का चैलेंजर निर्धारित करने वाला टूर्नामेंट) में खेलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। 

विश्वकप में पहले तीन स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी कैडिडेट्स में खेलेंगे, लेकिन सेमीफाइनल में पहुंच चुके विश्व नंबर एक नार्वे के मैग्नस कार्लसन पहले ही कह चुके हैं कि वह कैंडिडेट्स में नहीं खेलेंगे। ऐसे में कार्लसन को छोड़ सेमीफाइनल में पहुंचने वाले अन्य तीन खिलाड़ी कैंडिडेट्स का हिस्सा होंगे। विश्वनाथन आनंद के बाद कैंडिडेट्स में खेलने वाले प्रगनाननंदा दूसरे भारतीय होंगे। अर्जुन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में टाईब्रेकर की उनकी पहली छह बाजियों में परिणाम नहीं निकला। सडन डेथ में खेले गए ब्लिट्ज में प्रगनाननंदा जीते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button