Poonch Attack:पुंछ हमले में इस्तेमाल ‘स्टिकी बम’ क्या है, आतंकी इसे नया हथियार क्यों बना रहे हैं? – Poonch Attack: What Are Sticky Bombs Used In Poonch Terror Attack, Why They Are Terrorists New Weapon
‘स्टिकी बम’
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर कायराना हमले को अंजाम दिया है। गुरुवार को पुंछ जिले में दहशतगर्दों के हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। इस बीच, सेना के सूत्रों ने कहा है कि इस हमले में स्टिकी बम और स्टील बुलेट्स का इस्तेमाल किया गया था। यह कोई पहली बार नहीं है जब इस बम का इस्तेमाल हुआ हो, इससे पहले पिछले साल उधमपुर और कटरा में आतंकियों ने इसके जरिए दहशतगर्दी फैलाई थी।
पुंछ में क्या हुआ है? आखिर क्या हैं स्टिकी बम जिनका हमले में इस्तेमाल हुआ? इसका इस्तेमाल क्यों बढ़ रहा है? भारत में इसका इस्तेमाल कब-कब हुआ? इसका इतिहास क्या है?