Top News

Politics:महाराष्ट्र Bjp प्रमुख का ‘अजित’ प्रेम, कहा- ऐसा कुछ नहीं बोलूंगा कि ‘पवार’ की छवि पर सवाल खड़े हों – Maharashtra Bjp Chief Said- I Will Not Say Anything That Questions The Image Of Pawar

Maharashtra BJP chief said- I will not say anything that questions the image of Pawar

चंद्रशेखर बावनकुले
– फोटो : Social Media

महाराष्ट्र की राजनीति में इस समय काफी गहमागहमी मची हुई है। इसी बीच महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने महाविकास अघाड़ी नेताओं पर हमला किया है। शुक्रवार को कहा कि भाजपा प्रमुख ने कहा कि महाविकास अघाड़ी के नेता एनसीपी नेता अजित पवार को बदनाम कर रहे हैं। वह उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं। पवार की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं।

अजित के भाजपा में शामिल होने वाली अटकलों पर प्रमुख ने कहा कि उनसे तीन महीनों से मुलाकात नहीं हुई है। उन्होंने सत्ता के किसी भी वरिष्ठ नेता से बात तक नहीं की है। महाविकास अघाड़ी के नेता अजित को बदनाम कर रहे हैं। पवार की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं। शपथ ग्रहण के बाद से उन पर सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं। भाजपा राज्य प्रमुख ने कहा कि मैं ऐसा कुछ नहीं बोलूंगा, जिससे पवार की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो जाएं। एमवीए नेता जानबूझकर उन्हें कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। बावनकुले का कहना है कि राकांपा के 13 विधायक भाजपा के संपर्क में बिल्कुल नहीं है। ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दीजिए। 

ऐसे शुरू हुईं अटकलें

अजित पवार से जुड़ी अटकलें तब सामने आईं, जब अजित ने अचानक अपनी बैठकें रद्द कर दीं। इसके अलावा उनकी कुछ टिप्पणियां भी भाजपा और शिंदे सरकार के प्रति नरम दिखाई दिए। अप्रैल की शुरुआत में पवार ने नरेंद्र मोदी की जीत को करिश्मे का श्रेय दिया। पवार ने कहा कि उनके लिए महंगाई और रोजगार पीएम की डिग्री से ज्यादा महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। हालांकि, पवार ने भाजपा में शामिल होने और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने की अटकलों को निराधार बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया। भाजपा का दामन थामने की चर्चाओं के बीच अजित पवार ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से राकांपा का झंडा हटा दिया। इससे भी उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलों को बल मिला।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button