Top News

Politics:मल्लिकार्जुन खरगे-राहुल गांधी से मिले नीतीश; दिल्ली मामले में Aap का समर्थन कर सकती है कांग्रेस – Bihar Cm Nitish Kumar Meets Congress President Mallikarjun Kharge Rahul Gandhi Latest News Update

Bihar CM Nitish Kumar meets Congress president Mallikarjun Kharge Rahul Gandhi Latest News Update

राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और नीतीश कुमार।
– फोटो : PTI

विस्तार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के आवास पर हुई। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने अभी बैठक की है। अगले एक-दो दिनों में विपक्षी पार्टियों के साथ होने वाली बैठक की तारीख तय की जाएगी। 

विपक्षी एकता के लिए सभी दलों की बैठक होगी

ललन सिंह ने कहा कि JD(U)अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि आज हमारी बैठक में विपक्षी एकता के बारे में जो सहमति बनी हुई थी, उसपर विस्तार से चर्चा हुई। विपक्षी एकता के लिए सभी दलों की एक बैठक होगी, जिसके लिए जगह, समय और तिथि अगले 2-3 दिन में तय हो जाएगी।

खरगे बोले- वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई

नीतीश कुमार के साथ बैठक के बाद खरगे ने कहा कि आज की बैठक में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गई। देश को नई दिशा देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। उन्होंने ट्वीट किया कि अब एकजुट होगा देश, ‘लोकतंत्र की मजबूती’ ही हमारा संदेश! राहुल गांधी और मैंने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा कर, देश को एक नई दिशा देने की प्रकिया को आगे बढ़ाया।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button