Politics:मल्लिकार्जुन खरगे ने 24 मई को बुलाई बैठक, कर्नाटक के बाद अब इन राज्यों के विधानसभा चुनावों पर नजर – Buoyed By Karnataka Victory Congress Preps For Next Round Of Assembly Polls Kharge Calls Meet On May 24 Update
मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी।
– फोटो : Social Media
विस्तार
कर्नाटक में शानदार जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस अगले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। अगले कुछ महीनों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी के मद्देनजर पार्टी ने 24 मई को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। तेलंगाना और मिजोरम में भी अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में यहां वह कर्नाटक की रणनीति को दोहराने की कोशिश कर सकती है।
हर राज्य के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगामी विधानसभा चुनावों पर रणनीति बनाने के लिए 24 मई को तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के अपने नेताओं की बैठक बुलाई है। हर राज्य के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक होगी।
कम नहीं चुनौतियां
राजस्थान में कांग्रेस को सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच जारी विवाद से निपटना है तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के शीर्ष पद पर दावा ठोक रहे राज्य के मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच भी खुली लड़ाई है। तेलंगाना में भी राज्य इकाई के प्रमुख रेवंत रेड्डी को अन्य नेताओं से अंदरूनी कलह का सामना करना पड़ रहा है।