Top News

Politics:खरगे, पवार, स्टालिन, ममता, अखिलेश समेत विपक्ष तैयार, पटना से आएगा एकजुटता का संदेश – Opposition Party Leaders Meeting In Patna On June 23 Rahul Gandhi Mamta Banerjee Akhilesh Yadav

Opposition party leaders meeting in Patna on June 23 Rahul Gandhi Mamta Banerjee Akhilesh Yadav

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम को उम्मीद है कि 23 जून को पटना में विपक्षी दल के नेताओं की बैठक का नतीजा निकलेगा। कांग्रेस पार्टी के एक बड़े नेता हैं। वह कहते हैं कि भाजपा और सत्तारूढ़ दल जितना चाहें फूट का दुष्प्रचार कर लें। लेकिन 2024 से पहले की विपक्षी एकजुटता बड़ी चुनौती पेश करेगी। समझा जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और राहुल गांधी ने पूरी तैयारी कर ली है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एनसीपी के शरद पवार, तमिलनाडु के एमके स्टालिन भी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। जद(यू) और राजद के नेताओं को भरोसा है कि करीब 450 सीटों पर विपक्ष का साझा उम्मीदवार उतरेगा।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम इस तरह की भविष्यवाणी  पिछले महीने ही कर चुके हैं। राहुल गांधी ने अमेरिका की यात्रा में भी विपक्षी एकजुटता और तैयारी का संकेत दिया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए अहम पहल की और देश भर के विपक्षी नेताओं से मिलकर बैठक में आने की अपील की थी। सूत्र बताते हैं कि इसमें राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने बुधवार 21 जून को इस संदर्भ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जाकर पूरी रूपरेखा पर चर्चा भी की है। बृहस्पतिवार को लालू के असर की एक बानगी भी दिखी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुंच गई हैं। उन्होंने हवाई अड्डे से सीधे लालू प्रसाद के आवास पर जाना उचित समझा। राजनीति में वरिष्ठ लालू प्रसाद के पैर छुए। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को उपहार में साड़ी भेंट की। वरिष्ठ पत्रकार संजय वर्मा कहते हैं कि इन संकेतों से समझा जा सकता है कि नीतीश कुमार के साथ ही लालू यादव की क्या भूमिका है।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button