Politics:आज मुंबई दौरे पर सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव, शरद पवार और उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात – Cm Nitish Kumar And Tejashwi Yadav To Meet Sharad Pawar And Uddhav In Mumbai On May 11
नीतीश कुमार और शरद पवार(फाइल)
– फोटो : Social Media
विस्तार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को अपने मुंबई दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। दोनों ठाकरे के आवास पर जाएंगे और बाद में पवार से उनके घर पर मुलाकात करेंगे।
जनता दल (यूनाइटेड) के सुप्रीमो नीतीश कुमार 2024 के चुनावों से पहले भाजपा के खिलाफ गुट को मजबूत करने के लिए विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को भुवनेश्वर में अपने ओडिशा समकक्ष नवीन पटनायक से मुलाकात की थी। जदयू के एमएलसी कपिल पाटिल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव उपनगरीय बांद्रा में उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री में दोपहर का भोजन करेंगे।
आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वे शाम को पवार से उनके दक्षिण मुंबई स्थित आवास सिल्वर ओक में मिलेंगे। नीतीश कुमार ने एकजुट विपक्ष के लिए अपनी पिच के साथ राष्ट्रीय कल्पना को पकड़ लिया था, जो उनका मानना है कि अगले साल के लोकसभा चुनावों में भाजपा को हरा सकता है।