Pm Modi Shares Message At The Inauguration Ceremony Of Khelo India University Games 2023 – Amar Ujala Hindi News Live
पीएम मोदी
– फोटो : Twitter
विस्तार
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 अष्टलक्ष्मी का उद्घाटन आज गुवाहटी में हुआ। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को संदेश दिया। उन्होंने वीडियो जारी कर खिलाड़ियों को जमकर और डटकर खेलने की सलाह दी। इसके अलावा पीएम ने भारत की जनता से खेलों को बढ़ावा देने की अपील की।
पीएम ने कहा, “मैं इस इवेंट में हिस्सा लेने आए सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। देश के कोने-कोने से आए आप सभी खिलाड़ियो ने गुवाहाटी में एक भारत श्रेष्ठ भारत की भव्य तस्वीर बना दी है। आप जमकर खेलिए, डटकर खेलिए। खुद जीतिए और अपनी टीम को भी जिताइए हारेंगे तो भी यहां से बहुत कुछ सीखकर जाएंगे।”
‘खेलों को बढ़ावा दें’ -पीएम मोदी
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के सम्मान करने की बात कही। उन्होंने बताया कि ये समाज का दायित्व है कि खेलों को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने आगे कहा, “आज समय की मांग है कि हम खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही उसका जश्न मनाएं। यह खिलाड़ियों से ज्यादा समाज का दायित्व है। जिस तरह 10वीं या 12वीं बोर्ड के नतीजों के बाद अच्छे नंबर लाने वालों का सम्मान दिया जाता है उसी तरह समाज को ऐसे बच्चों का सम्मान करने की परंपरा विकसित करनी चाहिए जो खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।”
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी रहे मौजूद
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 अष्टलक्ष्मी की शुरुआत शनिवार को गुवाहाटी के सरुसजाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कबड्डी इवेंट के साथ हुई। हालांकि, इस इवेंट का आधिकारिक उद्घाटन समारोह आज आयोजित किया गया। इस मौके पर केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर मौजूद रहे। पार्श्व गायक और संगीतकार पापोन ने अपनी सुरीली आवाज से एथलीटों और प्रशंसकों का मनोरंजन किया।