Sports
Pm Modi-praggnanandhaa:ग्रैंडमास्टर प्रगनाननंदा और उनके माता-पिता से मिले प्रधानमंत्री मोदी, दिया खास संदेश – Pm Narendra Modi Meets R Praggnanandhaa, Give Special Message For Chess World Cup Hero
पीएम मोदी ने प्रगनाननंदा और उनके परिवार वालों से मुलाकात की
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शतरंज विश्व कप में रजत पदक जीतने के बाद से ग्रैंडमास्टर आर प्रगनाननंदा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। प्रगनाननंदा को वर्ल्ड कप फाइनल में मौजूदा विश्व नंबर एक मैग्नस कार्लसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, प्रतियोगिता में उनकी प्रभावशाली यात्रा ने उन्हें बहुत प्रशंसा दिलाई।