Pm Modi In Telangana:पीएम ने तेलंगाना को सौंपी 6100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, भद्रकाली मंदिर भी गए – Pm Modi In Telangana Warangal To Inaugurate Projects Worth Of 6100 Crore Rupees To State Eyeing Assembly Polls
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तेलंगाना दौरा।
– फोटो : ANI
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के वारंगल के दौरे पर हैं। उन्होंने सुबह तेलंगाना के वारंगल पहुंचने के बाद भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने राज्य के लिए लगभग 6,100 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस साल चुनावी राज्य तेलंगाना की पीएम मोदी की यह तीसरी यात्रा है। इससे पहले उन्होंने जनवरी-अप्रैल में भी तेलंगाना का दौरा किया था।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi visits Bhadrakali Temple in Warangal, Telangana and offers prayers here. pic.twitter.com/zhnWPADAgE
— ANI (@ANI) July 8, 2023
तेलंगाना को कौन-कौन सी परियोजनाएं सौंपीं?
प्रधानमंत्री तेलंगाना में 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली रेलवे वैगन विनिर्माण इकाई, काजीपेट की आधारशिला रखी। इस बीच पीएम मोदी की वारंगल में होने वाली जनसभा को लेकर तेलंगाना पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। वारंगल के पुलिस आयुक्त एवी रंगनाथ ने कहा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 3500 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।