Pm Modi:तीन देशों की यात्रा के बाद दिल्ली लौटे पीएम मोदी, पालम एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, उमड़े Bjp कार्यकर्ता – Preparations For Grand Welcome Of Pm Narendra Modi At Palam Airport In Delhi, Gathering Of Bjp Workers Outside
पालम हवाईअड्डे के बाहर जुटे भाजपा कार्यकर्ता।
– फोटो : वीडियो स्क्रीनग्रैब@ANI
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की अपनी तीन देशों की यात्रा के समापन के बाद गुरुवार तड़के दिल्ली लौटे। दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत हुआ। पीएम मोदी के स्वागत के लिए पालम एयरपोर्ट के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। कार्यकर्ता खुशी में नाच रहे हैं और ढोल-नगाड़े बजाए जा रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और पार्टी के अन्य नेता भी पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए पालम एयरपोर्ट पर पहुंचे।
#WATCH | BJP national president JP Nadda reaches Delhi’s Palam airport to welcome PM Narendra Modi.
PM Modi will be shortly arriving at the Palam airport. pic.twitter.com/CVFZz9P7Ji
— ANI (@ANI) May 24, 2023
पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता…
#WATCH | Delhi: BJP workers gather outside Palam airport to welcome PM Narendra Modi. pic.twitter.com/dIbi6ntred