Pm Modi:केरल में खुलेगा भारत का पहला ‘डिजिटल साइंस पार्क’, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला – Pm Modi To Lay Foundation Stone For Country First Digital Science Park In Kerala
पीएम मोदी
– फोटो : ANI
विस्तार
भारत का पहला डिजिटल साइंस पार्क केरल में बनने जा रहा है। इसकी आधारशिला 25 अप्रैल को खुद पीएम मोदी रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को दो दिवसीय यात्रा पर केरल आने वाले हैं। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीसरी पीढ़ी का साइंस पार्क टेक्नोपार्क फेज IV – टेक्नोसिटी में केरल के डिजिटल विश्वविद्यालय के करीब बनेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को दो दिवसीय यात्रा पर केरल आने वाले हैं और यहां देश के पहले डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखेंगे। यह 1,500 करोड़ रुपये की परियोजना है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वामपंथी सरकार के विभिन्न मंत्री और कांग्रेस के तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
डिजिटल साइंस पार्क परियोजना की परिकल्पना एक बहु-विषयक क्लस्टर-आधारित इंटरैक्टिव-इनोवेशन जोन के रूप में की गई थी, जो डिजिटल तकनीकों पर केंद्रित है और इसके दो साल में पूरा होने की उम्मीद है।