Top News

‘pm की साख भी वैसी ही’:अजित पवार ने इन दो पूर्व प्रधानमंत्रियों से की पीएम मोदी की तुलना, जानें क्या बोले – Ncp Leader Ajit Pawar Compares Pm Narendra Modi To Two Ex Prime Ministers Says This News And Updates

NCP Leader Ajit Pawar compares PM Narendra Modi to two Ex Prime Ministers says this news and updates

पीएम मोदी का स्वागत करते अजित पवार।
– फोटो : Social Media

विस्तार


महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की छवि ‘मिस्टर क्लीन’ की थी और प्रधानमंत्री मोदी की साख भी वैसी ही है। 

पिछले महीने ही राकांपा को तोड़कर एनडीए में शामिल होने वाले अजित पवार ने यह बयान पुणे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया। वे पीएम मोदी के लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से मुखातिब हो रहे थे। 

उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी का काफिला पुणे की गुजर रहा था, तब यहां के लोगों ने सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर उनका स्वागत किया। अजित से जब राकांपा के दूसरे धड़े (शरद पवार गुट) की तरफ से पीएम मोदी को काले झंडे दिखाने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि मैं और देवेंद्र फडणवीस जी इस काफिले में एक ही कार में थे। हमने पीएम मोदी की पूरी यात्रा के दौरान एक भी काला झंडा नहीं देखा, बल्कि हमने लोगों को पीएम मोदी का स्वागत करते ही देखा।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button