Players In Delhi Football League Score Dubious Own Goals, Spark Match-fixing Fears, Watch Video – Amar Ujala Hindi News Live
दिल्ली फुटबॉल लीग में खिलाड़ियों के आत्मघाती गोल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दिल्ली फुटबॉल लीग से खिलाड़ियों के संदिग्ध आत्मघाती गोल करने के वीडियो सामने आने के बाद भारतीय फुटबॉल में मैच फिक्सिंग का बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय फुटबॉल क्लब मिनर्वा पंजाब और दिल्ली एफसी के मालिक रंजीत बजाज ने अधिकारियों से दिल्ली लीग में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया। बजाज ने खुद दिल्ली लीग में अहबाब एफसी और रेंजर्स एफसी के बीच मैच के दौरान किए गए संदिग्ध गोलों के वीडियो साझा किए। सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज पोस्ट में बजाज ने यहां तक दावा किया कि आई-लीग पूरी तरह से तय है।