Pkl:यूपी योद्धाज की कप्तानी संभालेंगे प्रदीप नरवाल, पटना को तीन बार बना चुके हैं चैंपियन – Pkl: Pradeep Narwal Will Take Over The Captaincy Of Up Yoddhas, Has Made Patna Champion Thrice
प्रदीप नरवाल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रो कबड्डी लीग में तीन खिताब जीतने वाले कप्तान प्रदीप नरवाल आगामी सत्र में यूपी योद्धाज की कमान संभालेंगे। एशियाई खेलों 2018 में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य के नाम प्रो कबड्डी लीग में सर्वाधिक रेड प्वाइंट हैं। उन्होंने सत्र तीन से पांच तक पटना पाइरेट्स को तीन खिताब दिलाए। वह अब तक 1500 से ज्यादा रेड प्वाइंट हासिल कर चुके हैं। यूपी योद्धाज ने पीकेएल में अपनी शुरुआत 2017 में की थी लेकिन टीम कभी प्लेऑफ से आगे नहीं बढ़ सकी है। यूपी टीम अपनी शुरुआत अहमदाबाद में दो दिसंबर को यू मुंबा के खिलाफ मैच से करेगी।