Sports

Pistorius:महिला मित्र की हत्या करने वाले पिस्टोरियस को 10 साल बाद पैरोल, पांच जनवरी से होगी प्रभावी – Pistorius, Who Murdered His Girlfriend, Will Be Given Parole After 10 Years, Effective From January 5

Pistorius, who murdered his girlfriend, will be given parole after 10 years, effective from January 5

ऑस्कर पिस्टोरियस
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करने वाले पैरालंपिक स्टार और फर्राटा धावक ऑस्कर पिस्टोरियस (36) को 10 साल बाद पैरोल मिल गई है। प्रिटोरिया के पास स्थित अटेरिजविले सुधार केंद्र के पैरोल बोर्ड ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान पैरोल देने की पिस्टोरियस की याचिका पर विचार किया। सुधारात्मक सेवा विभाग के प्रवक्ता ने हत्या के मामले में पिछले एक दशक से जेल में बंद पिस्टोरियस को पैरोल देने की पुष्टि की, जो 5 जनवरी से प्रभावी होगी। 

ऑस्कर पिस्टोरियस कार्बन-फाइबर के बने अपने कृत्रिम पैरों के लिए ‘ब्लेड रनर’ के रूप में जाने जाने जाते हैं। वह पैरालंपिक में 6 बार स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। पिस्टोरियस ने 2013 में वैलेंटाइन डे पर प्रिटोरिया स्थित अपने घर पर अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पिस्टोरियस ने कहा था कि उन्होंने रीवा को घुसपैठिया समझकर गोली मारी थी, हालांकि उनके इस दावे पर सवाल भी उठते रहे हैं। इस हफ्ते 37 साल के होने वाले ऑस्कर 2014 से जेल में हैं। उन्हें इस शर्त पर पैरोल दी गई है कि वह अधिकारियों की अनुमति के बगैर प्रिटोरिया नहीं छोड़ेंगे। अपने गुस्से पर काबू पाने के लिए एक कार्यक्रम और सामुदायिक सेवा में हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button