Photos:पुलिस से झड़प के बाद रो पड़ीं विनेश-साक्षी, बजरंग की पत्नी संगीता ने हाथ जोड़कर लोगों से समर्थन मांगा – Wrestler Protest Vinesh Sakshi Wept After Clash With Delhi Police Bajrang’s Wife Sought Support See Photos
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार देर रात झड़प हो गई। पहलवानों का आरोप है कि बारिश की वजह से उन्होंने बेड मंगवाए थे। पुलिस ने धरना स्थल पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया। इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुष्यंत फोगाट समेत दो पहलवानों को चोट लगी है। पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प की कुछ तस्वीरें…
जंतर-मंतर की यह तस्वीर आज सुबह की है। पुलिस ने दूर तक उस क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी है। रात में हुई झड़प के बाद किसी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए पुलिस ने ऐसा किया है।
पुलिस से झड़प के दौरान कुछ पहलवानों को चोट लगने के बाद साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और संगीता फोगाट फूट-फूट कर रो पड़ीं।
पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प में पहलवान राकेश यादव का सिर फूट गया। इसके अलावा विनेश के भाई दुष्यंत के भी सिर में चोट आई है। दोनों को अस्पताल भेजा गया है।
धरना स्थल पर मौजूद लोग राकेश के जख्म पर मरहम लगाते हुए। पहलवान गीता फोगाट ने भी भाई दुष्यंत पर हमले की निंदा की और ट्वीट कर इसे शर्मनाक बताया।