Top News
Passport Case:’राहुल को 10 साल के लिए पासपोर्ट जारी करने का कोई वैध कारण नहीं’, स्वामी ने दाखिल किया जवाब – Rahul Gandhi Petition Regarding Noc For New Passport Know What Subramanian Swamy Said News In Hindi
सुब्रमण्यम स्वामी
विस्तार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दस साल की अवधि के लिए एक नया साधारण पासपोर्ट हासिल करने के लिए ‘अनापत्ति प्रमाण पत्र’ (एनओसी) मांग वाली याचिका दाखिल की है। पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी इसका विरोध कर रहे हैं। स्वामी ने दिल्ली ने दिल्ली की एक अदालत में जवाब दाखिल करते हुए कहा कि आवेदक के पास दस साल के लिए पासपोर्ट जारी करने का कोई वैध या प्रभावी कारण नहीं है।