Parliament Live:राज्यसभा में पेश हो सकता है दिल्ली सेवा विधेयक; उच्च सदन में गतिरोध टूटने के आसार – Parliament Monsoon Session Live Delhi Service Bill Data Protection Bill Manipur Pm Modi Opposition Protest
07:43 AM, 04-Aug-2023
संसद के उच्च सदन राज्यसभा में पिछले 11 दिनों से चल रहे गतिरोध के टूटने के आसार दिख रहे हैं। विपक्ष ने सदन की रार को खत्म करने के लिए नया प्रस्ताव दिया है। इसमें कांग्रेस समेत संयुक्त विपक्ष 267 के तहत चर्चा कराने की जिद को छोड़कर नियम 167 के तहत चर्चा पर सहमत हो गए हैं। नियम 167 के तहत बहस के बाद वोटिंग का प्रावधान है, लेकिन विपक्ष इस बहस के बाद प्रधानमंत्री के बयान पर अभी भी अड़ा है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ उनके कक्ष में नेता सदन पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से बैठक में विपक्ष की ओर से गुरुवार को यह समाधान प्रस्तावित किया गया था। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि गेंद सत्ता पक्ष के पाले में है। फैसला मोदी सरकार को करना है। इसी तरह के संकेत टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से दिया। उन्होंने कहा कि संयुक्त विपक्ष सदन में बहस चाहता है, हमारा कोई अहंकार नहीं है।
07:43 AM, 04-Aug-2023
दिल्ली सेवा विधेयक राज्यसभा में होगा पेश
केंद्र सरकार आज दिल्ली सेवा विधेयक को राज्यसभा में पेश कर सकती है। बीजेडी, टीडीपी, वाईएसआरसीपी के समर्थन और बसपा के अनुपस्थित रहने के फैसले से उच्च सदन में भी विधेयक के पास होने का रास्ता साफ हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अफसरों की नियुक्ति औैर तबादले में उपराज्यपाल के फैसले को ही अंतिम माने जाने संबंधी विधेयक पर गुरुवार को लोकसभा ने मुहर लगा दी।
07:42 AM, 04-Aug-2023
Parliament LIVE: राज्यसभा में पेश हो सकता है दिल्ली सेवा विधेयक; उच्च सदन में गतिरोध टूटने के आसार
Parliament Monsoon Session Updates: राजधानी दिल्ली में अधिकारियों की नियुक्ति औैर स्थानांतरण मामले में उपराज्यपाल के फैसले को अंतिम माने जाने वाले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित हो गया। विधेयक पर हुई चाढ़े चार घंटे की चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री ने विपक्ष के रवैये पर सवाल उठाए थे। ऐसे में आज भी सभी की निगाहें लोकसभा और राज्यसभा पर रहेंगी। पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहिए अमर उजाला डॉट कॉम…