Parliament Live:गोगोई ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया, मेघवाल बोले- सरकार हर स्थिति के लिए तैयार – Parliament Monsoon Session Live Updates: Opposition Bringing No-confidence Motion Against Govt In Lok Sabha
11:04 AM, 26-Jul-2023
हम जानते हैं कि संख्या हमारे पक्ष में नहीं, लेकिन लोकतंत्र के लिए यह जरूरी: मनोज झा
#WATCH | RJD MP Manoj Jha says, “…We know that the numbers are not in our favour but democracy is not just about numbers. Manipur is burning and people are waiting for the PM to speak…Perhaps under the pretext of No Confidence Motion, he can be made to speak something. That… pic.twitter.com/jDUmZjVkjG
— ANI (@ANI) July 26, 2023
11:01 AM, 26-Jul-2023
पीएम मणिपुर पर बोलेंगे, तो देश के लोगों के बीच शांति होगी: नागेश्वर राव
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सांसद नामा नागेश्वर राव ने कहा कि हमने अपनी पार्टी की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। सत्र शुरू होने के बाद से ही सभी विपक्षी नेता मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे थे। अगर प्रधानमंत्री इस पर बोलेंगे, तो देश के लोगों के बीच शांति होगी – इसलिए हमने प्रयास किए… इसलिए, आज यह प्रस्ताव लाया गया है।
10:53 AM, 26-Jul-2023
संसद में पीएम की उपस्थिति के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने पर मजबूर होना पड़ा: एनके प्रेमचंद्रन
रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने कहा कि यह संख्या का सवाल नहीं है। यह देश के प्रधानमंत्री के संसद में उपस्थित होने और उसे संबोधित करने के संवैधानिक औचित्य का सवाल है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष को प्रधानमंत्री की उपस्थिति के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह अजीब है, देश ने ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी है।
10:46 AM, 26-Jul-2023
सरकार हर स्थिति के लिए तैयार: अर्जुन राम मेघवाल
#WATCH | Union Minister of State for Parliamentary Affairs Arjun Ram Meghwal says, “…Let the No Confidence Motion come, Government is ready for every situation. We do want a discussion on Manipur…Before the commencement of the session, they wanted a discussion. When we… https://t.co/mR8A6ZMAiP pic.twitter.com/djP6QlsMAw
— ANI (@ANI) July 26, 2023
10:45 AM, 26-Jul-2023
पीएम को संसद में लाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव का इस्तेमाल करना पड़ रहा: प्रियंका चतुर्वेदी
शिव सेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि कोई अपनी जिम्मेदारी से बच रहा है, कोई मणिपुर के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है। लोग सोच रहे हैं कि पीएम संसद में क्यों नहीं आ रहे हैं…अगर हमें पीएम को संसद में लाने के लिए इस अविश्वास प्रस्ताव का इस्तेमाल करना पड़ रहा है, तो मुझे लगता है कि हम इस देश की बहुत बड़ी सेवा कर रहे हैं।
10:43 AM, 26-Jul-2023
जनता को पीएम मोदी और भाजपा पर भरोसा: प्रह्लाद जोशी
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि लोगों को पीएम मोदी और भाजपा पर भरोसा है। वे पिछले कार्यकाल में भी अविश्वास प्रस्ताव लाए थे। इस देश की जनता ने उन्हें सबक सिखाया है।
10:39 AM, 26-Jul-2023
मणिपुर की स्थिति पर चर्चा कराने की मांग
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस देकर मणिपुर की स्थिति पर चर्चा कराने की मांग की है। डीएमके सांसद तिरुचि शिवा, राजद सांसद मनोज कुमार झा, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन और आप सांसद राघा चड्ढा ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में बिजनेस नोटिस को निलंबित करने और मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग की है।
10:36 AM, 26-Jul-2023
अविश्वास प्रस्ताव पीएम को संसद में आने के लिए मजबूर करेगा: बिनॉय विश्वम
सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम ने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव एक राजनीतिक उद्देश्य के साथ एक राजनीतिक कदम है। एक ऐसा राजनीतिक कदम जो परिणाम लाएगा… अविश्वास प्रस्ताव उन्हें (प्रधानमंत्री) संसद में आने के लिए मजबूर करेगा। हमें देश के मुद्दों पर, खासकर मणिपुर पर संसद के अंदर चर्चा की जरूरत है। संख्याओं को भूल जाइए, वे संख्याएं जानते हैं और हम भी संख्याएं जानते हैं…।
10:32 AM, 26-Jul-2023
बीआरएस सांसद ने भी दायर किया अविश्वास प्रस्ताव
बीआरएस सांसद नामा नागेश्वर राव ने भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दायर किया है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया।
Congress MP Gaurav Gogoi files the No Confidence Motion against the Government in Lok Sabha. pic.twitter.com/osx0ljhrPZ
— ANI (@ANI) July 26, 2023
10:27 AM, 26-Jul-2023
हम मोदी जी का अहंकार तोड़ना चाहते हैं: कांग्रेस सचेतक मनिकम टैगोर
#WATCH | When asked about No Confidence Motion against the Govt in Lok Sabha today, Manickam Tagore, Congress Whip in Lok Sabha says, “INDIA alliance is together, INDIA alliance has proposed this idea and yesterday it was decided. Today, Congress party’s leader is moving it. We… pic.twitter.com/F0XsyKQROD
— ANI (@ANI) July 26, 2023
10:25 AM, 26-Jul-2023
सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक, 2023 आज राज्यसभा में पेश करेंगे अनुराग ठाकुर
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 में संशोधन के लिए सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक, 2023 को चर्चा और पारित करने के लिए आज राज्यसभा में पेश करेंगे।
10:24 AM, 26-Jul-2023
विपक्षी दलों के अविश्वास प्रस्ताव पर संजय सिंह ने जताई खुशी
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने कल भारत का अपमान किया और मणिपुर मुद्दे से ध्यान भटकाया। इतना ही नहीं, उन्होंने I.N.D.I.A की तुलना आतंकवादी समूह से भी की… हमारा अपमान करें, लेकिन देश का अपमान न करें। उन्हें हाथ जोड़कर देश से माफी मांगनी चाहिए… 26 राजनीतिक दलों से बना I.N.D.I.A गठबंधन मांग करता है कि पीएम मोदी संसद में मणिपुर मुद्दे पर बोलें… मुझे खुशी है कि इस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है।
10:18 AM, 26-Jul-2023
संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (तीसरा संशोधन) विधेयक, 2022 राज्यसभा में पेश करेंगे अर्जुन मुंडा
जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा आज राज्यसभा में संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (तीसरा संशोधन) विधेयक, 2022 को चर्चा और पारित करने के लिए पेश करेंगे, ताकी हिमाचल प्रदेश राज्य के संबंध में कुछ समुदायों को अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल करने के लिए संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश, 1950 में संशोधन किया जा सके। यह विधेयक पिछले साल लोकसभा द्वारा पारित किया गया था।
10:01 AM, 26-Jul-2023
Parliament LIVE: गोगोई ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया, मेघवाल बोले- सरकार हर स्थिति के लिए तैयार
कांग्रेस सांसद जेबी माथेर (Jebi Mather) ने कहा कि ‘संजय सिंह को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। वे उन्हें निलंबित कर सकते हैं, लेकिन वे उन्हें मुद्दे उठाने, लोगों की आवाज बनने से नहीं रोक सकते। उनका संसद में धरना जारी है। हम सब, टीम ‘इंडिया’ इस समय उनके साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री संसद में (मणिपुर पर) क्यों नहीं बोल रहे हैं? वह क्यों भाग रहे हैं? इस सत्र की शुरुआत से ही हम बार-बार मांग कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री की ओर से चुप्पी है…उन्हें देशवासियों को विश्वास में लेना चाहिए…संजय सिंह और रजनी पाटिल का निलंबन तुरंत रद्द किया जाना चाहिए।’
#WATCH | Congress MP Jebi Mather says, “Sanjay Singh is suspended from the Rajya Sabha. They can suspend him but they cannot stop him from raising the issue, from being the voice of the people. He is continuing his sit-in protest in the Parliament. This is the third day today. We… pic.twitter.com/TpnvfONWrj
— ANI (@ANI) July 26, 2023