Entertainment

Parineeti-raghav:परिणीति-राघव की तस्वीरों पर ‘मिमी दीदी’ का रिएक्शन, शादी में शरीक न होने का दुख किया बयां – Priyanka Chopra Blesses The Newly Weds Parineeti Chopra And Raghav Chadha As They Share The Wedding Pictures

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बीते दिन 24 सितंबर को पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस क्यूट कपल की शादी पिछले काफी समय से सुर्खियां बटोर रही थी। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं। परिणीति की ‘मिमी दीदी’ प्रियंका चोपड़ा किसी कारण इस शादी में शामिल नहीं हुईं। हालांकि, सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने परिणीति-राघव को अपना खूब प्यार दिया है। 

Sonu Sood Wedding Anniversary: बीवी को अपने ही नाम से बुलाते हैं सोनू, पढ़ाई करते-करते बन गए थे प्रेम पुजारी

 



प्रियंका चोपड़ा ने राघव और परिणीति को पोस्ट के जरिए शादी की बधाई दी है। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरे साझा की हैं। दोनों के पोस्ट पर परिणीति की ‘मिमी दीदी’ ने कमेंट करते हुए बधाई दी। उन्होंने कमेंट कर लिखा, ‘मेरी ब्लेसिंग आप दोनों के साथ हैं।’ इसके साथ ही ‘दिल, आग और सेड इमोजी’ शेयर किया है। 

Feroz Khan Birthday: हीरो से ऐसे खूंखार खलनायक बने फिरोज खान, उनके राजसी अंदाज ने वर्षों किया बॉलीवुड पर राज


परिणीति-राघव की शादी वाले फोटोज पर प्रियंका के दिल और आग वाली फोटोज से तो जाहिर है कि वह इनकी शादी से बेहद खुश हैं। वहीं सेड इमोजी के जरिए वह शादी में शामिल न हो पाने के दुख को बयां कर रही हैं। फैंस को दोनों की शादी की फोटोज पर प्रियंका के रिएक्शन का बेसब्री से इंतजार था।

Parineeti Raghav Wedding Pics: एक-दूजे के हुए राघव-परिणीति, शादी की पहली तस्वीरें देख नहीं हटेगी आपकी नजर

 


बता दें कि परिणीति-राघव ने अपनी शादी की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। फैंस को इनकी शादी की फोटोज का बेसब्री से इंतजार था। दोनों इन फोटोज में बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। इनकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड के पॉवर कपल बन गए हैं। दोनों की जोड़ी पर फैंस की निगाह तब पड़ी थी, जब दोनों को एक-साथ लंच डेट एंजॉय करते देखा गया था।

परी-राघव की शादी की तस्वीरें आईं सामने

 


परिणीति-राघव ने तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘ब्रेकफास्ट टेबल पर पहली बातचीत से ही हमारे दिलों को पता था। लंबे वक्त से इस पल का इंतजार था। फाइनली मिस्टर और मिसेज बनकर बहुत अविभूत हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘एक दूसरे के बिना शायद जी ही नहीं पाते। हमारी हमेशा के लिए एक नई शुरुआत हो रही।’ 

Adarsh Gourav: आदर्श गौरव ने सतीश कौशिक के साथ काम करने के अनुभव को किया साझा, बताया क्यों थे वह इतने खास


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button