Para Asiad:भारत ने रचा इतिहास, पैरा एशियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन; 18 स्वर्ण समेत 82 पदक जीते – Para Asiad: India Created History, Best Performance In Para Asiad; Won 82 Medals Including 18 Gold
18 स्वर्ण पदक जीत चुका है भारत अब तक पैरा एशियाड में
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत ने पैरा एशियाई खेलों में इतिहास रचते हुए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को अंजाम दे डाला। भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने अपने पदकों की संख्या 82 पहुंचाते हुए पांच वर्ष पूर्व जकार्ता पैरा एशियाड में 15 स्वर्ण, 24 रजत, 33 कांस्य समेत 72 पदकों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया। खेलों के समापन में अभी दो दिन शेष हैं और एशियाई खेलों की तरह यहां भी भारतीय दल सौ पदकों के करीब पहुंच गया है। यहां भी सौ पार का आंकड़ा संभव होता दिखाई दे रहा है।
भारत अब तक हांगझोऊ में 18 स्वर्ण, 23 रजत और 41 कांस्य पदक जीत चुका है। बृहस्पतिवार को भारतीय पैरा खिलाडिय़ों ने तीन स्वर्ण, तीन रजत और 12 कांस्य पदक जीते। मिश्रित कंपाउंड टीम का स्वर्ण पदक दोनों हाथ नहीं के बावजूद धनुष चलाने वाली जम्मू कश्मीर की शीतल देवी और राकेश कुमार ने जीता। सचिन खिलाड़ी ने शॉटपुट (एफ-46) और पैरा शूटर सिद्धार्थ बाबू ने मिश्रित 50 मीटर प्रोन एसएच-1 में स्वर्ण पदक जीते।